गौ सेवा में लीन हुए मी एंड माय फ्रेंड्स

कोलकाता,(नि.स.)| 137 वर्षों से गौसेवा को समर्पित कलकत्ता पिंजरापोल सोसाइटी से तो हर कोई वाकिफ है. गत रविवार को सोसाइटी के सोदपुर स्थित गौशाला में गौ सेवा करते दिखाई दिये एनजीओ मी ऐंड माय फ्रेंड्स के सारे कार्यकर्ता.


वजह पूछने पर किशन कुमार अग्रवाल, फाउंडर, मी एंड माय फ्रेंड्स ने कहा, गौ सेवा करना काफी पुण्य का काम होता है. आज से नहीं बल्कि पिछले कुछ समय से हम गौ सेवा से जुड़े हुए हैं.

उन्होंने आगे कहा, आज यहां हम अपने परिवार के साथ आये हैं. मकसद यह है कि वे भी इसके महत्व को समझें और इसे अपनी ज़िंदगी का एक हिस्सा बना लें.

अग्रवाल ने कहा, आज हम सभी मिलकर प्रत्येक गौ माता को पालक, दलिया, हरा चारा इत्यादि खिला रहे हैं.

वहीं पहली बार संस्था से जुड़ी मेघा झुनझुनवाला ने कहा, मेरे दादाजी यहां आया करते थे. पहली बार मैंने यहां कदम रखा है और यहां आकर मुझे इतनी खुशी मिली है, जैसे मानों मेरा जीवन धन्य हो गया है.

दूसरी तरफ आयुष्मान शर्मा और चित्रथ गुप्ता ने कहा, यहां आकर हम प्रफुल्लित हैं.

इस अवसर पर वरुण गर्ग, अनिरुद्ध शर्मा, सुरेश गुप्ता, गौतम सरकार, अभिषेक सरावगी, अलोक झुनझुनवाला, मेघा झुनझुनवाला, आर पी दुबे, सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Comments

Popular posts from this blog

অনবদ্য অনুষ্ঠানে জমে উঠল পিয়ালি ড্যান্স ইনস্টিটিউশনের তৃতীয় বার্ষিক উৎসব

এ যুগের একলব্য শিশুরোগ বিশেষজ্ঞ ডাঃ প্রবীর ভৌমিক

मिलिए नंदिता से !