आज़ादी के अमृत महोत्सव में सराबोर हुए अर्नब और नीलेश


कोलकाता,(नि.स.)l
 हाल ही में थाईलैंड के दौरे से लौटे मशहूर सरोद वादक अर्नब भट्टाचार्या और तबला वादक नीलेश चक्रवर्ती. दरअसल थाईलैंड के चियांग माई स्थित भारत के वाणिज्य दूतावास के तत्वावधान में एक कॉन्सर्ट का आयोजन किया गया था. यह कॉन्सर्ट भारत की आज़ादी के 75 साल पूरे होने की खुशी में चलाये गए अभियान आज़ादी का अमृत महोत्‍सव का हिस्सा था.

आगे चलकर अर्नब और नीलेश ने चियांगमाई में आयोजित गणेश चतुर्थी में भी भाग लिया और राग गणेश कल्याण की पेशकश की, जिसे उस्ताद अमजद अली खान साहब ने कम्पोज़ किया है. इसके अलावा वाणिज्य दूतावास में बैठकी-ई-मौसिकी का भी आयोजन किया गया था जहां उन्होंने राग बागेश्री को प्रस्तुत किया, जिसमें से एक बड़े गुलाम अली खान साहब का कम्पोज़िशन था. उक्त कार्यक्रम के दौरान अर्नब की ओर से एक प्रस्तुति 'एक उंगली का ख्याल' भी शामिल था.

इसके अलावा अर्नब और नीलेश ने थाईलैंड में कई अन्य कॉन्सर्ट में भी भाग लिया.  उन्होंने अपने अंतिम कॉन्सर्ट को तबला माइस्ट्रो पंडित किशन जी महाराज को समर्पित किया.

आपको बता दें, अर्नब और नीलेश ने इसी वर्ष मई-जून में पहली बार थाईलैंड का दौरा किया था, जहां उन्होंने 6 कॉन्सर्ट् में भाग लिया.

मौके पर एक म्यूज़िकल वीडियो वंदे मातरम: वेलकम टू चियांग माई-ए ब्यूटी ऑन अर्थ की भी लॉंचिंग की गई. दोनों को भारत के वाणिज्य दूतावास, चियांग माई के कौंसल और एचओपी श्री कृष्णा चैतन्य की ओर से फ्रीडम फाइटर लाल सिंह पांधी अवार्ड से नवाज़ा गया.

खबरों के मुताबिक अर्नब और नीलेश आगामी अक्तूबर में  थाईलैंड में अपने तीसरे दौरे की तैयारी में जुट गए हैं. अर्नब और नीलेश, आप दोनों को आपकी कामयाबी मुबारक हो.

Comments

Popular posts from this blog

অনবদ্য অনুষ্ঠানে জমে উঠল পিয়ালি ড্যান্স ইনস্টিটিউশনের তৃতীয় বার্ষিক উৎসব

এ যুগের একলব্য শিশুরোগ বিশেষজ্ঞ ডাঃ প্রবীর ভৌমিক

मिलिए नंदिता से !